हिंदू सेना ने संसद मार्ग पर लगाए UCC के समर्थन में पोस्टर, कहा- ये देश की जरूरत है

hindu-sena-on-parliament-route

87
0

नई दिल्ली:हिंदू सेना ने संसद मार्ग पर यूसीसी के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में यूसीसी का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों को निशाने पर लिया गया ! पोस्टर में लिखा है जो राजनीतिक दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं वह देश विरोधियों हिंदू विरोधी हैं यूसीसी देश की जरूरत है। इन दिनों देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड़ को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। विपक्षी दल पिछले विधि आयोग के परामर्श पत्र को आधार बनाकर तर्क दे रहे हैं कि यह कानून गैर जरूरी है।