किराना व्यापारी पर दातर से हमला कर 1.70 लाख रुपए की लूट, पुलिस कर रही जांच

grocery-merchant-at-dadar-se

62
0

सुल्तानपुर लोधी : बेगोवाल शहर के मेन बाजार वाले रोड पर भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने एक किराना व्यापारी पर दातर से हमला कर दिया और एक लाख 70 हजार रुपये लूट ले गए। जानकारी देते हुए विजय कुमार बत्रा निवासी वार्ड नंबर 2 बेगोवाल ने बताया कि वह बेगोवाल के टाहली चौक में किरयाना की दुकान चलाता है। जब रात को वह दुकान बंद कर दुकान की बिक्री के एक लाख 70 हजार रुपये लेकर स्कूटर पर सवार बेगोवाल शहर में डॉक्टर के पास दवा लेने जा रहे थे तो तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अपने सिर और मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और आखिरी युवक के हाथ में दातर था। वह घबरा गया और स्कूटर माता रानी मंदिर की ओर दौड़ा लिया। आगे जाकर इन लुटेरों ने उसे धक्का देकर फेंक दिया।

पीड़ित ने कहा कि इस दौरान इन युवकों ने मेरे सिर पर दातर से हमला कर दिया तो मैंने अपना हाथ आगे कर दिया। तभी एक युवक ने मेरा बैग छीन लिया, जिसमें 1 लाख 70 हजार रुपये थे और वह भाग गए। विजय बत्रा का कहना है कि गहरे घाव के कारण उनके हाथ पर 8 टांके लगे हैं। उसकी पुलिस अधिकारियों से मांग है कि लूटेरों को पकड़ा जाए। उधर, इस संबंध में थाना मुखी बेगोवाल कृपाल सिंह का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।