पंजाब के खेल मंत्री का BCCI से सवाल- किस आधार पर मोहाली वर्ल्ड कप मैच के लायक नहीं?

47
0

चंडीगढ़: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली स्टेडियम को शामिल न करने पर नाराजगी जताई है. गुरमीत सिंह मीत हेयर ने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर असंतोष जताया है.

गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि, BCCI उपाध्यक्ष का स्टेटमेंट देखा, जिसमें उन्होंने कहा कि मोहाली स्टेडियम आईसीसी के क्राइटेरिया पर खरा नहीं उतरता. हेयर ने पूछा है कि, क्या था आईसीसी का क्राइटेरिया जिसके आधार पर मोहाली को वर्ल्ड कप मैच कराने लायक नहीं माना गया? उन्होंने यह भी पूछा है कि, आईसीसी की टीम ने मोहाली स्टेडियम कब इंस्पेक्ट किया था? खेल मंत्री ने कहा है कि, पंजाब को वर्ल्ड कप के कुछ मैच आयोजित करने का मौका दिया जाए. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप पंजाब के साथ न्याय करेंगे.