बिना लाइसेंस के इमिग्रेशन चला रहे 4 फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, लोगों से लुटे लाखों में पैसे

immigration-without-license

66
0

मोहालीः प्रशासन ने बिना लाइसेंस चल रहे ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने 4 इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 फर्जी ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी ट्रैवल एजेंट मोहाली में अलग-अलग फेजों में अलग-अलग नाम से इमिग्रेशन दफ्तर चला रहे थे। इनमें 3 मामले फेज-1 थाने में दर्ज किए गए हैं, जबकि एक मामला मटौर थाने में दर्ज है। आरोपियों की पहचान साहिल घई निवासी हैबोवाल कलां लुधियाना, अरपिंदर सिंह निवासी फेज-5 मोहाली, चरनदीप सिंह निवासी सेक्टर-68 व कुलदीप बोहरा निवासी बलाचौर रोपड़ के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

24 जून को फेज-1 थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम धोखाधड़ी करने के आरोप में कुलदीप वोहरा को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बी-टाउन ओवरसीज नाम से इमिग्रेशन कंपनी खोली हुई थी। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को अपने झांसे में लेता था। वह बिना लाइसेंस के कंपनी चला रहा था। आरोपी से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं। 24 जून को मटौर थाना पुलिस ने चरनदीप सिंह के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। आरोपी स्टडी वीजा व टूरिस्ट वीजा के नाम पर लोगों से ठगी मार रहा था। उसने सेक्टर-70 में पाथ-वे नाम से नाम से दफ्तर खोला था। फेज-1 थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 जून को अरपिंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

आरोपी अरपिंदर ने मोहाली फेज-5 की मार्केट में इमी कौशल कंसलटेंट का बोर्ड लगाकर इमिग्रेशन दफ्तर खोला हुआ था। वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन करके लोगों को विदेश भेजने के नाम पर जाली वीजा देता था। 17 जून को साहिल घई व नितिन घई के खिलाफ फेज-1 थाने में मामला दर्ज किया गया। आरोपी फेज-7 में ओवरसीज इमिग्रेशन नाम से जाली कंपनी चला रहे थे। वह अखबारों में विज्ञापन देकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। बिना लाइसेंस इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले या इससे जुड़ी कोई भी शिकायत के लिए एक वॉट्सएप नंबर  जारी किया है। इसके अलावा शिकायतकर्ता 112 कंट्रोल रूम पर भी शिकायत दे सकता है। एसएसपी ने अपील की है कि जो भी कभी विदेश जाने के लिए किसी भी ट्रैवल एजेंसी के साथ संपर्क कायम करता है तो वह संबंधित एजेंसी के रजिस्टर्ड होने की जानकारी जरूर हासिल करे।