अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 60 दिनों में 10000 से अधिक शिकायतों का किया गया समाधान: DGP गौरव यादव

big-work-of-amritsar-police

52
0

अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। DGP गौरव यादव ट्वीट कर कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि ललिताकुमारी ने सभी शिकायतों को 45 दिनों की समयसीमा के भीतर हल करने के दिशानिर्देश दिए वो पूरे किए । 60 दिनों में 10000 से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया। 60-70% शिकायतों का समाधान 24 घंटे की समय सीमा के भीतर किया जाता है।