शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

angel-returning-from-wedding-ceremony

61
0

पटियाला : दर्दनाक सड़क हादसे में पटियाला के रहने वाले व्यक्ति और उसके 2 बेटों की मौत हो गई है। दरअसल, परिवार उत्तर प्रदेश के बरेली गया था, जहां शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान वह दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज टोल प्लाजा पर अपनी कार में हवा भर रहा था, कि एक कैंटर ने उसे और कार को टक्कर मार दी।

 

मृतकों की पहचान पटियाला के आनंद नगर एक्सटेंशन निवासी परमजीत सिंह चड्ढा , बेटा सरबजीत सिंह उर्फ अवि  और अंश सिंह  के रूप में हुई है। वहीं परमजीत की पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि कैंटर के ड्राइवर ने पहले परमजीत की कार को टक्कर मारी, उसके बाद उन्हें कुचलते हुए पलट गया। टोल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो जाने के बाद शहर में शोक है। मृतकों के रिश्तेदारों और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।