बरेली में दर्दनाक हादसा: पंजाब के वाहन कारोबारी और दो बेटों की मौत, कार से उतरते वक्त कैंटर ने मारी टक्कर

93
0

Road Accident on Delhi Highway : दिल्ली हाईवे के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर रामपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। ये लोग बरेली से घर वापस जा रहे थे। बरेली में पंजाब के पटियाला निवासी कारोबारी परमजीत सिंह (42) और उनके दो बेटे सर्वजोत सिंह (14) व वंश सिंह (12) की टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। टोल प्लाजा से पहले फास्टैग रिचार्ज कराने के लिए तीनों लोग कार से उतर रहे थे। इतने में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार कैंटर तीनों लोगों को टक्कर मारता हुआ 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

पटियाला के त्रिपेड़ी आनंद नगर निवासी परमजीत कार व्यवसायी थे। वह 25 जून को बरेली में अपनी पत्नी के मामा सुरेंद्र सिंह की बेटी अमनदीप कौर की शादी में आए थे। सुरेंद्र सिंह के भाई सदर कैंट निवासी होटल कारोबारी सतवंत सिंह चड्ढा ने बताया कि परमजीत सिंह के साथ उनकी पत्नी, दोनों बेटे, बेटी, मां व मौसेरे भाई भी थे। 26 जून को पूरा परिवार नानकमत्ता चला गया था। शाम को लौटने के बाद खाना खाकर रात 10 बजे ये पटियाला के लिए रवाना हो गए। इनकी कार के अलावा परिवार के अन्य लोग भी दो कारों से साथ चल रहे थे।