NewsSixer24:भुलत्थ नगर पंचायत के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह कामराय ने लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। दो दिन से जब घर का गेट अंदर से नहीं खुला तो फोन कर रही बेटी घर आई तो पड़ोसियों की मदद से दीवार फांद कर अंदर घुसे।कुर्सी पर शव पड़ा था और हाथ में पिस्तौल थी। थाना भुलत्थ की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया।
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह घर पर अकेले रहते थे।पड़ोसी रणजीत सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह के घर का गेट दो दिन से बंद था और उनकी बेटी फोन पर संपर्क कर रही थी लेकिन जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो पड़ोस में पूछताछ की। मंगलवार को उनकी बेटी अपने घर आई लेकिन गेट अंदर से बंद होने के कारण वह पड़ोसियों की मदद से दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई।
वहां देखा कि सुरजीत सिंह का शव कुर्सी पर पड़ा था।सूचना मिलते ही थाना भुलत्थ के एसएचओ गौरव धीर अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि सुरजीत सिंह कामराय के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। दोनों बेटे अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं जबकि तीनों बेटियां शादीशुदा हैं।
उनकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जबकि उनकी दूसरी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। ग्रामीणों के अनुसार सुरजीत सिंह पिछले कुछ समय से अकेले रहने के कारण डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था।