जालंधर: नगर निगम जालंधर में आज बिल्डिंग इंस्पैक्टर, एटीपी, ड्राफ्टसमैन, हैड ड्राफ्ट्समैन के कामों का बंटवारा किया गया है। निगम में इस समय दो एमटीपी की तैनाती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ बनी हवेली रैस्टोरेंट के अतिक्रमण ढहाने वाली एटीपी पूजा मान से बिल्डिंग ब्रांच का काम ही वापस ले लिया गया है। माना जा रहा है कि हवेली रैस्टोरेंट के अतिक्रमण हटाने के बाद एटीपी पूजा मान पर बड़ा दबाव था।
हालांकि हवेली रेस्टोरेंट ने वहीं अतिक्रमण दोबारा कर लिया, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों तक की गई, लेकिन ऊपरी दबाव के कारण किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई के लिए आदेश नहीं दिया।जिससे पूजा मान लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य़ कारणों से पूजा मान ने लंबी छुट्टी ले ली है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि हवेली के अतिक्रमण पर डिच चलाना पूजा मान पर भारी पड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि उस समय सरकारी जिप्सी और अफसरों पर पथराव भी हुआ था, एफआईआर करवाने के लिए भी लिखा गया, लेकिन हवेली रेस्टोरेंट के रसूख के आगे एटीपी की भी नहीं चली।