स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.व हीं सबसे रोचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.