Delhi: कस्टम ऑफिसर बन सऊदी अरब के यात्री से लाखों रुपये की ठगी, एयरपोर्ट से कार में बैठाकर ले गए थे आरोपी

delhi-customs-officer-becomes-saudi-arabia

59
0

आरोपियों ने फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर यात्री को एयरपोर्ट से अपनी कार में बैठाया और फिर रास्ते में उसे धमकाकर पीड़ित के 19 हजार रियाल और उसका सामान लेकर फरार हो गए।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी सीमा शुल्क अधिकारी बनकर आए दो लोगों ने सऊदी अरब से आ रहे एक यात्री से 19 हजार रियाल और उसके सामान की ठगी कर ली।

आरोपियों ने फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर यात्री को एयरपोर्ट से अपनी कार में बैठाया और फिर रास्ते में उसे धमकाकर पीड़ित के 19 हजार रियाल और उसका सामान लेकर फरार हो गए।