Petrol Pump Attack: लुधियाना में भीड़ ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर कर्मचारियों पर किया हमला, पूरी घटना CCTV में कैद

petrol-pump-attack-in-crowd-in-ludhiana

76
0

Ludhiana News: जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं घटना के संबंध में कोई गिरफ्तारी हुई या नहीं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

Ludhiana Petrol Pump Attack:पंजाब के लुधियाना में सोमवार को भीड़ ने कथित तौर पर एक पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की. साथ ही भीड़ ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों पर भी हमला किया. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई. वहीं लगभग दो मिनट के सीसीटीवी वीडियो में भीड़ को पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. जबकि कुछ लोग ऑफिस एरिया के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं घटना के संबंध में कोई गिरफ्तारी हुई या नहीं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले 14 जून को हरियाणा के गुरुग्राम में कुछ लोगों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड  की एक टीम पर हमला किया था. टीम अभियान के तहत बिजली कनेक्शन की जांच करने के लिए शर्मा किशोर नामक व्यक्ति के आवास पर पहुंची थी, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी.

वहीं इससे पहले लुधियाना के थाना सदर रायकोट के अंतर्गत मलेरकोटला रोड पर अहमदगढ़ टी प्वाइंट पर स्थित पेट्रोल पंप पर कल देर रात तीन नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के बल पर 35 हजार रुपये लूट लिए. सीसीटीवी फुटेज में एक लुटेरे के हाथ में पिस्तौल जैसी चीज साफ दिखाई दे रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लूट तेजधार हथियार के बल पर की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो लुटेरों का चेहरा साफ दिख रहा है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.