नशेडीयो द्वारा दुकानदार की निर्मम हत्या बेहद दुखदाई पुलिस तुरंत आरोपियों को पकड़े-अशोक सरीन हिक्की

junkie-by-shopper

66
0

दुकानदारों व व्यापारियों की सुरक्षा को यक़ीनी बनाया जाए

 

जालंधर 26 जून आज वेस्ट विधानसभा हल्का के बस्ती गुजा मेन बाजार मे नशेडीयो द्वारा परमजीत अरोड़ा दुकानदार की निर्मम हत्या को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने दुख प्रकट कर पुलिस प्रशासन से इलाके मे सख्ती कर तुरंत आरोपियों को गिरफ़्तार करने की गुहार लगाई है।क्यूकी दिन चढ़ते कत्ल की घटना से इलाके के दुकानदार व्यापारियो एवं महिलायों मे दहशत का माहौल बन गया है।सरीन ने बताया की इलाके मे वेस्ट विधानसभा इलाके मे नशा तस्करी गुंडागर्दी का बोलबाला चरम सीमा पर पहुंच गया है।क्यूकी राजनितिक सरक्षण के चलते वेस्ट विधानसभा मे असमाजीक तत्वों के हौंसले बुलंद हो गये है ।इसी वजह से हर इलाके मे रोज कभी नशे की ओवरडोज़ और इस तरह के कत्लेआम की घटनाये हो रही।जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्ती से नकेल कसनी चाहिए।