CM Mann ने SGPC के अध्यक्ष Harjinder Singh Dhami पर ट्वीट कर साधा निशाना

cm-mann-by-sgpc-chairman-harjinder-singh-dhami-on-twi

80
0

चंडीगढ़ः सीएम मान ने ट्वीट कर एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पर निशाना साधाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के “मुख्य प्रवक्ता” श्री हरजिंदर सिंह धामी जी, क्या आज की बैठक में सभी के लिए पवित्र गुरबाणी के मुफ्त प्रसारण के बारे में कोई चर्चा हुई या फिर मुझे गालियां निकाल कर प्रस्ताव पारित करके बैठक समाप्त कर दी गई? कबूतर की आँख मारने से बिल्ली भागती नहीं हैं।