Breakingपंजाब Breaking : ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक, की गई कई अहम चर्चाएं : CM मान rural-development-and-panchayat By News Sixer 24 - June 26, 2023 4:27 PM 67 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि आज ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई और गांवों के विकास को लेकर कई अहम चर्चाएं हुईं। जल्द ही हम ‘ग्राम-सरकार बैठकें’ करने जा रहे हैं। ये बैठकें जिला स्तर पर होंगी ताकि गांव के लोग सरकार से सीधे संवाद कर सकें और गांवों के विकास की योजनाओं में भागीदार बन सकें।