चंडीगढ़: अरुण सूद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चंडीगढ़ फेरी के दौरान ग्रामीण लोगों के निम्न मुद्दे के बारे में मांग रखी। शहरी आधार पर गांवों की कृषि भूमि की कलेक्टर दर में वृद्धि, भूमि उपयोग परिवर्तन और लैंड पूलिंग की नीति द्वारा लाल डोरे के मुद्दे को समाप्त करें ताकि चंडीगढ़ के गांव का विकास भी सिटी ब्यूटीफुल की तर्ज पर हो। गौरतलब है कि 2019 मैं पंचायती राज खत्म कर दिया गया था और सभी गांव नगर निगम के अधीन आ गए थे लेकिन चंडीगढ़ के गांव की खेती बाड़ी वाली जमीन का शहरीकरण नहीं हो पाया व गांवों की नुहार शहर की तर्ज पर नहीं बदल पाई , लेकिन जिस प्रकार राजनाथ सिंह जी ने गंभीरता से इस मुद्दे पर तवज्जो दी है, अब लगता है कि चंडीगढ़ के गांव भी शहर की तरह चमकने लगेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने राजनाथ के समक्ष उठाया चंडीगढ़ के गाँवों का मुद्दा
BJP-President-Arun-Sood