पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फैक्ट्री में छापा मार जब्त किए प्लास्टिक के कप और गिलास

66
0

अमृतसर : पंजाब सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध के तहत पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने कप और गिलास बरामद किए गए। जिसके बाद उक्त फर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण के मुद्दे पर आज हुई बैठक में उपायुक्त अमित तलवार ने अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के एसडीओ अमृतपाल सिंह ने बताया कि गत्ते के कारखाने की जांच के दौरान उक्त प्लास्टिक का सामान मिला है और कारखाने के प्रतिनिधि ने बताया कि यह सामान बाजार से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि मेस आरके पैकर्स के खिलाफ पर्यावरण नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में मुख्य पर्यावरण अभियंता कुर्नेश गर्ग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 19 सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है और जो भी इसे बनाएगा, बेचेगा, खरीदेगा, उपयोग करेगा, जमा करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।