Punjab News: KTF चीफ हरदीप सिंह निज्जर के काले चिट्ठे…फिल्लौर के संत की हत्या की साजिश और डेरा से जुड़ी कहानी

punjab-news-stf-chief-hardeep-singh-nijjar

101
0

कनाडा के पीएम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया था आतंकी है निज्जर करीब छह वर्ष पहले जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत दौरे पर आए थे तो पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा में बैठे पंजाब के आतंकियों की एक लिस्ट दी थी।

जालंधर, कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथी हरदीप निज्जर ने जालंधर के फिल्लौर के गांव भार सिंह पुर स्थित एक धार्मिक स्थल के संत ज्ञान सिंह पर भी जानलेवा हमला करवाया था। इस हमले में सेविका सिमरन भी घायल हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों की पहचान लवप्रीत रवि और राम सिंह सोनू के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया था कि यह हमला कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के कहने पर हुआ था।

जांच में सामने आया था कि निज्जर संत ज्ञान सिंह के साथ रंजिश रखता था। रंजिश की वजह यह थी कि संत ने जो धार्मिक स्थल बनाया था, वहां पर निज्जर के साथ जुड़े लोग भी जा रहे थे। निज्जर को लग रहा था कि संत उसके धर्म के लोगों को भड़का रहे हैं, जिससे वो उन्हें मारना चाहता था। उसने खालिस्तान टाइगर फोर्स के गुर्गों के साथ संपर्क किया और संत को मारने के लिए कहा।

आरोपित लवप्रीत सिंह उर्फ रवि, राम सिंह उर्फ सोनू और कमलजीत सिंह ने संत को धार्मिक स्थल पर सुबह के समय गोलियां मारी थीं, लेकिन वह बच गए थे। आरोपितों के पास से चार पिस्टल व 48 कारतूस बरामद हुए थे। आरोपितों को मोगा पुलिस ने रेलवे क्रासिंग मेहना के पास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास पकड़ा था। दोनों आरोपित श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का बदला लेने के लिए डेरा सच्चा सौदा सिरसा के एक श्रद्धालु को मारने की फिराक में थे।

जांच में यह भी सामने आया था कि लवप्रीत रवि और राम सिंह सोनू के साथ अर्शदीप, रमनदीप, चरणजीत उर्फ रिंकू और कमलजीत भी शामिल थे। अर्शदीप, रमनदीप व चरणजीत कनाडा के रहने वाले थे, जिनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था। कनाडा के पीएम को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया था आतंकी है निज्जर करीब छह वर्ष पहले जब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत दौरे पर आए थे तो पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा में बैठे पंजाब के आतंकियों की एक लिस्ट दी थी। इस लिस्ट में हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी था। निज्जर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी आतंकी करार दिया था। बाद में एनआइए ने भार सिंह पुरा में निज्जर की सारी जायदाद जब्त कर ली थी।