International Yoga Day 2023: जालंधर में ‘CM दी योगशाला’ की शुरुआत, 15000 योगियों के साथ किया योग

125
0

जालंधर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से ठीक एक दिन पहले जालंधर में आज “सी.एम. दी योगशाला” की शुरूआत की गई। यहां के पी.ए.पी. मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग करीब 15 हजार लोगों सहित सी.एम. मान योग करने पहुंचे। इस मौके पर राघव चड्डा सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से सेहत के लिए समय निकाले, स्वस्थ रहेंगे तो पॉजिटिव रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मकसद है कि मेरा पंजाब सेहतमंद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भी केजरीवाल ने योगशाला की शुरूआत की लेकिन वहां के एल.जी. ने इसे बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपके मोहल्ले में 25 लोग एक साथ योगा करना चाहते है तो सरकार को 7669400500 नंबर पर मिस्ड कॉल करें,आपके पास योगा ट्रेनर मुफ्त पहुंचेंगा।