Amritsar हवाईअड्डे से 623 ग्राम 24 कैरेट सोना जब्त

amritsar-airport-to-623-g-24-kare

66
0

अमृतसर : अमृतसर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क कर्मचारियों ने 18 जून की शाम को एयर इंडिया की उड़ान IX192 से दुबई से आ रहे एक यात्री को रोका। उसकी निजी तलाशी लेने पर उसके पास से सोने के पेस्ट से सिला हुआ एक बनियान और अंडरवियर मिला। उक्त बनियान और अंडरवियर से बरामद सोना 24 कैरेट शुद्धता का था जिसका वजन 623 ग्राम था और इसकी बाजार कीमत करीब 38 लाख रुपये है।

हाल ही में यह देखा गया है कि तस्करों के पास अपने अंतर्वस्त्रों में पेस्ट के रूप में सोना लाने और सिलाई करने का एक तरीका होता है। इसलिए अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम स्टाफ ने संदिग्ध यात्रियों की नियमित जांच शुरू कर दी। आगे की जांच चल रही है।