BCCI का डोमेस्टिक कैलेंडर जारी, चंडीगढ़ को मिली 66 मैचों की मेजबानी

bcci-domestic-calendar-jar

80
0

चंडीगढ़: बीसीसीआई ने अपने आगामी क्रिकेट सीजन 2023-24 के लिये अपना कैलेंडर जारी कर दिया है। बीसीसीआई का डोमेस्टिक सीजन दलीप ट्रॉफी के साथ 28 जून, 2023 से शुरु होगा जो कि विजी ट्रॉफी के साथ 16 मार्च 2024 को सम्पन्न होगा। चंडीगढ़ को विभिन्न टूर्नामेंट्स के लिये कुल 66 मैचों की मेजबानी दी गई है। मैन्स अंडर 19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 15 लीग मैचों की मेजबानी चंडीगढ़ 12 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच करेगा जिसमें हरियाणा, जेएंडके, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, असम और बिहार की टीमें आमने सामने होंगीं।

28 अक्तूबर से 9 नवंबर की अवधि में मैन्स अंडर 23 के 21 लीग मैच चंडीगढ़ में आयोजित किये जायेंगें। इस टूर्नामेंट में असम, बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मेघालय, रेलवे और यूपी की टीमों के बीच मुकाबले होंगें। मेन्स सीनियर विजय हजारे ट्रॉफी के लिये कुल 21 लीग मैच 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे जिसमें असम, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान की टीमें भाग लेंगीं।

इनके अलावा यूटीसीए रणजी ट्रॉफी के चार, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तीन और कूच बिहार ट्रॉफी के दो मैचों की मेजबानी भी करेगा।चंडीगढ़ को मिली मेजबानी के लिये यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि वे चंडीगढ़ के मिली मेजबानी के लिये वे बीसीसीआई का आभार व्यक्त करते हैं। चंडीगढ़ ने विगत सीजनों में भी कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स की मेजबानी की है। उनके अनुसार चंडीगढ़ में र्प्याप्त क्रिकेट का इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ उत्सुक दर्शक हैं। उन्होंनें कहा कि स्थानीय ऐकेडमी के बच्चों को बाहर से आने वाले खिलाड़ियों की गेम दिखने और उससे कुछ बेहतर सिखाने का मौका मिलता है जोकि उनके क्रिकेटिंग स्किल्स को भी बढ़ावा देता है।