मोहाली: खरड़ के एक एनआरआई बिल्डर स्काई हॉक के मालिक से उसी के रिश्तेदार द्वारा करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। स्काई हॉक के मालिक गुरमुख सिंह के रिश्तेदार ने उनसे 30 करोड़ की धोखाधड़ी की। वहीं पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज और आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए स्काई हॉक के मालिक गुरमुख सिंह ने कहा कि मैं विदेश में अमेरिका में रहता था लेकिन मैंने अपने ही रिश्तेदार को अपनी कंपनी में केयरटेकर के तौर पर रखा था। जिसके बाद मेरे रिश्तेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी संपत्ति के जाली कागजात तैयार कर लिए और बैंकों से करोड़ों का कर्ज लिया। पैसे को आपस में बांट लिया और अब बैंक वाले मेरी संपत्ति कुर्क करने आ रहे हैं। गुरमुख सिंह ने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है। गुरमख सिंह के बयानों के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ खरड़ शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पति पत्नी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय अदालत ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया, जबकि इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।