CM मान ने पागल वाले बयान को लेकर सुखबीर बादल पर कसा तंज, कहा- हां मैं हूँ पागल

cm

77
0

चंडीगढ़ : 419 परिवारों के सदस्यों व युवाओं के सपने पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज स्थानीय निकाय विभाग के 401 व जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में नवनियुक्त 18 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही भगवंत मान ने पागल वाले बयान को लेकर सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि हाँ मैं हूँ पागल क्योकि मैंने किसी भी बस माफिया के बीच हिस्सा डाला है। मैं हूँ पागल क्योकि मैंने कभी किसी रेत माफिया में हिस्सा नहीं डाला।

इसे साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मैं हूँ पागल जिसने कभी किसी ढाबे या समोसे की रेहड़ियों में हिस्सा नहीं डाला और किसी उद्योगपति से पैसे लेकर उसमें हिस्सा नहीं डाला। मैं हूँ पागल जिसने चिट्टे के स्मगलरों से बात कर पंजाब की जवानी को खराब न करने पर मजबूर किया है, मैं हूँ पागल जिसने लोगों के घरों में सफेद दुपटे नहीं लेने दिए। हाँ मैं हूँ पागल मेरे में पागलपन है कि मैं लोगों को सरकारी नौकरियां दूँ और सरकारी स्कूलों को ठीक करवाऊं। मेरे में पागलपन है आम आदमी क्लिनिक बनाने का, बिजली लोगों को मुफ्त देने का पागलपन है।मैं पागल ही ठीक हूँ। अंत में मान सरकार ने कहा कि या तो दीवाना हसे या जिसे तू तौफीक दे वार्ना इस दुनिया में आकर मुस्कुराएं कौन।