Chandigarh: चंडीगढ़ PGI में जल्द शुरू होगी 24 घंटे एमआरआई की सुविधा, मरीजों को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

chandigarh-pgi-in-chandigarh-start-soon

54
0

Chandigarh News पीजीआई चंडीगढ़ में जल्द ही मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे एमआरआई की सेवा शुरू की जाएगी। इससे लोगों को घंटों इतंजार नहीं करना पड़ेगा और न ही प्राइवेट सेंटरों में जाना पड़ेगा।

चंडीगढ़। पीजीआई चंडीगढ़ में जल्द ही मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे एमआरआई की सेवा शुरू की जाएगी। अभी पीजीआई में मरीजों को एमआरआई कराने के लिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच का समय दिया जाता है। पीजीआई की इमरजेंसी में ऐसे मरीज जाते हैं जिन्हें तत्काल एमआरआई कराने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन मरीजों को आपातकालीन स्थिति में एमआरआई कराने के लिए प्राइवेट सेंटर जाना पड़ता है।

पीजीआई निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने बताया कि जल्द ही संस्थान में एमआरआई की सुविधा शुरू की जाएगी। उनका प्रयास है कि पीजीआई में 24 घंटे एमआरआई की सुविधा नेहरू अस्पताल में शुरू की जाए क्योंकि नेहरू अस्पताल के नजदीक इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर दोनों है। ताकि इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीज को अगर एमआरआई की जरूरत पड़ती है तो उसका फौरन एमआरआई कराया जा सके।

जानकारी के मुताबिक पीजीआई में इस समय चार एमआरआई मशीन उपलब्ध है। इनमें से एक मशीन पीजीआई के एडवांस ट्रामा सेंटर में उपलब्ध है इन चारों मशीनों को निर्धारित समय पर संचालित किया जाता है ऐसे में एमआरआई की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध ना होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।