अमृतसर एयरपोर्ट पर शारजाह से आए यात्री से 47.45 लाख का सोना किया गया जब्त

60
0

SGRD JI अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर में सीमा शुल्क कर्मचारियों ने 15 जून, 2023 की शाम शारजाह से इंडिगो की उड़ान 6E1428 से आने वाले एक यात्री को रोका। उसकी तलाशी लेने के बाद उसके गुदा में 1072 ग्राम वजन के 3 सफेद कैप्सूल मिले।

उक्त 3 सफेद कैप्सूल से बरामद सोना 778 ग्राम है तथा उक्त सोने का बाजार मूल्य लगभग 47.45 लाख है, इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त किया गया. आगे की जांच प्रक्रियाधीन है।