SGPC की अंतरिम कमेटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का नाम घोषित किया है। वे पहले तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार थे। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब सारी जिम्मेवारी सौंप दी गई है। औदा संभालने के बाद नए जत्थेदार रघबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा- श्री अकाल तख़्त साहिब की ज़िम्मेदारिया बहुत ही कठिन है। आगे उन्होंने ने कहा कि जो विश्वास SGPC की तरफ से दिखाया गया है वह श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के आशीर्वाद से मैं बनाए रखूँगा।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इस सेवा को पिछले पांच साल से निभा रहे है और आगे हम इस सेवा को ऐसे ही निभायेंगे। पिछले कई सालों से हमारे रिश्ते अच्छे हैं और आगे भी ऐसे ही रहेंगे। इसी के साथ जो भी फैसले लिए जाते थे वह हमेश एक दूसरे की सलाह के साथ ही किए गए है और आगे भी हम इसे ऐसे ही एक साथ मिल कर पूरा करेंगे। उन्होंने आगे कहा सारे पंथ को एक साथ लेकर पंथ की कामयाबी के लिए काम करेंगे और जो सेवा उन्हें दी गयी है उसे वह पूरी लगन के साथ निभायेंगे।