‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर 20 जून को हो रहे योग कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री करेंगे शिरकत

75
0

पंजाब में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के एक दिन पहले 20 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह समारोह पंजाब पुलिस के पीएपी ग्राउंड जालंधर में आयोजित किया जाएगा। जहां सीएम की योगशाला उपस्थित रहेगी।

इस कार्यक्रम में मान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी हिस्सा लेगें। सूत्रों के मुताबिक इस समारोह में CM मान भी शिरकत कर सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाला 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा ले रहे है। पंजाब में इससे पहले राज्य सरकार की ओर से योग दिवस कार्यक्रम करवाया जा रहा है।