NEET UG Result 2023: पंजाब में प्रांजल बनी स्टेट टॉपर, 720 में 715 अंक हासिल कर मारी बाजी

neet-ug-result-2023-out-of-pranjal-in-punjab

51
0

NEET UG Result 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2023 परीक्षा सात मई को आयोजित की गई थी। विद्यार्थी एनटीए की साइट neet.nta.nic.in पर अपनी जन्मतिथि रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET UG Result 2023: जालंधर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर में मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए सात मई को ली गई नीट यूजी-2023 परीक्षा का परिणाम जारी कर कर दिया। हालांकि नतीजे देर रात जारी किए जाने की वजह से शहर के टापर्स का कुछ पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जिला स्तर पर कोई भी लिस्ट जारी नहीं होती है। वहीं पंजाब की बात करें तो प्रांजल ने ओवरआल में चौथा और जनरल कैटेगरी लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के लिए पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, एचएमवी और कैंब्रिज इनोवेटिव स्कूल मे बनाए गए सेंटरों में करीब 2300 विद्यार्थी बैठे थे।