Chandigarh: लिफ्ट हो या दुर्घटनाग्रस्त वाहन; कटर से काटकर तुरंत फंसे लोगों को रेस्क्यू में मदद करेगी कांबी किट

chandigarh-lift-ho-or-accident

57
0

आपदा की स्थिति में कई बार लोग लिफ्ट में फंसे रह जाते हैं। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की खिड़की नहीं खुलने से उसमें फंस जाते हैं। इससे उनकी जान तक चली जाती है। लेकिन ऐसी स्थिति में तुरंत मदद मिल जाए तो जिंदगी बचाई जा सकती हैं।

चंडीगढ़, : आपदा की स्थिति में कई बार लोग लिफ्ट में फंसे रह जाते हैं। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की खिड़की नहीं खुलने से उसमें फंस जाते हैं। इससे उनकी जान तक चली जाती है। लेकिन ऐसी स्थिति में तुरंत मदद मिल जाए तो जिंदगी बचाई जा सकती हैं।

चंडीगढ़ का फायर एंड रेस्क्यू सर्विस डिपार्टमेंट को ऐसी कांबी टूल किट मिल गई हैं जो आपदा से निपटने में रेस्क्यू टीम को सशक्त बनाती हैं। कांबी टूल किट में पेट्रोल से चलने वाले कटर हैं।

अगर कोई कहीं लिफ्ट में फंस जाता है या आग लगने के बाद लिफ्ट में फंसता है तो तुरंत कटर से लिफ्ट को काटकर बाहर निकाला जा सकेगा। यह कटर कुछ सेकेंड में ही लिफ्ट को काटने में सक्षम है। आगजनी की घटनाओं में लिफ्ट बंद हो जाती हैं, लेकिन कई बार जानकारी नहीं होने से लोग इनमें फंसे रह जाते हैं।

यह कांबी किट बहु उपयोगी है। इसे सिर्फ आगजनी की घटनाओं में रेस्क्यू आपरेशन के लिए ही नहीं बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में रेस्क्यू के लिए भी उपयोग किया जाएगा। अगर कहीं कोई बड़ा हादसा हो जाता है और वाहन में पैसेंजर फंस जाते हैं तो खिड़की को कटर से काट कर बाहर निकाला जा सकता है।

सेक्टर-17 स्थित नाइलेट बिल्डिंग में आग लगने से कई मंजिल की इमारत जलकर जमींदोज हो गई थी।कांबी टूल किट के होने से नाइलेट जैसे हादसे होने की संभावना में लेंटर तक को कुछ समय के लिए संभाला जा सकता है। जिससे जान माल के नुकसान को बचाया जा सकेगा। हाइड्रोलिक पुल यानी किसी चीज को पकड़कर खींचा जा सकता है।