मोगा में व्यपारी की गोली मार कर हत्या के बाद सभी व्यापारियों ने आज मोगा बन्द करने की काल दी

57
0

मोगा : मोगा के भीड़-भाड़ वाले बाजार रामगंज मंडी में आज दिनदहाड़े 5 नकाबरोश लुटेरों ने एशियन ज्वैलर्स में कारोबारी को गोली मार दी गई जिसकी अस्पताल पहुंचते मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दशहत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर गुस्से में आए लोगों द्वारा बीच सड़क जाम लगा कर प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों कहना है कि भीड़ भाड़ वाले बाजार में सरेआम लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम देना काफी चिंताजनक है।प्रदर्शन कर लोगों का कहना है कि आज के हालत ऐसे हो गए कि पंजाब छोड़ने तक की नौबत आ गई है। पंजाब में कानून व्यवस्था जैसी को चीज नहीं है। सरकार आती मुआवजा दे देती है लेकिन जिन मां-बाप का बच्चा चला गया या बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया उनका क्या होगा। लोगों द्वारा प्रदर्शन के दौरान इंसाफ और सुरक्षा की मांग की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने अभी नई-नई दुकान खोली थी। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात है और बाजार को बंद करवा दिया गया है।

गौरतलब है कि मोगा के भीड़-भाड़ वाले बाजार रामगंज मंडी में दिनदहाड़े 5 नकाबरोश नौजवानों ने एशियन ज्वैलर्स में काम कर रहे कारोबारी को गोली मार दी गई। लुटेरे पहले ग्राहक बन कर आए थे और फिर अचानक उन्होंने सुनार को गोली मार दी। नौजवान काउंटर में रखी नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। यह वारदात दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसमें लूटेरों के चेहरे रिकार्ड हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मोगा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस द्वारा आस पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।