Ludhiana डकैती मामले में बड़ा खुलासा, 7 नहीं 8.49 करोड़ की हुई लूट

big-open-in-ludhiana-robbery-case

55
0

लुधियाना : लुधियाना डकैती मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार 7 करोड़ नहीं बल्कि 8.49 करोड़ की लूट की गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। वहीं वायरल हो रहा मुल्लांपुर टोल प्लाजा का सीसीटीवी वीडियो नशेड़ियों का बताया जा रहा है। कोटकपुर से पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो नशे के आदी हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जहां 8.49 करोड़ की लूट हुई उस जगह पर अलमारी में 24 रायफलें भी रखी हुईं थीं लेकिन लुटेरों ने रायफल नहीं लूटी।