जालंधर लांबड़ा के पास स्थित ज़िला जालंधर के मशहूर थीम पार्क वंडरलैंड के वाटर पार्क में घायल हुई बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। वाटर पार्क में फैमिली के साथ आई 12 साल की बच्ची जब वाटर स्लाईड लेकर पानी से बाहर आई तो गिर गई। इस घटना से वंडरलैंड पार्क में अफ़रा-तफ़री मच गई। इस दोरान वंडरलैंड के स्टाफ और बच्ची के परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। यह हादसा कुदरती था इसलिए फैमीली शव को लेकर चली गई। वंडरलैंड की मैनेजमेंट ने इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जैसे ही घटी तभी उनके स्टाफ ने बच्ची के इलाज हैतु अस्पताल पहुंचाने में परिजनों कि सहायता की और उनके पार्क में आने वाले कस्टर्मस की सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया है।