पंजाब बंद की कॉल को लेकर वाल्मीकि टाइगर्स फोर्स का बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

76
0

जालंधर : दलित संगठनों द्वारा बेशक कल यानी 12 जून को दी गई पंजाब बंद की कॉल को वापस ले लिया गया है, लेकिन बताया जा रहा है जालंधर में बंद की काल जारी रहेगी। दरअसल वाल्मीकि टाइगर फोर्स के एक सदस्य की तरफ से यह बड़ा ऐलान किया गया है कि कल जालंधर में बंद की काल जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बेशक कुछ संगठनों की पंजाब सरकार से मीटिंग के बाद इसे रद्दे करने का फैसला लिया है, लेकिन जालंधर में इस बंद की काल को जारी रखा जाएगा। जिक्रयोग्य है कि दलितों संगठनों ने अपनी मुख्य मांगों जैसे मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ दलित विद्यार्थियों को न मिलने, जाली दस्तावेजों के आधार पर एस.सी. कोटे में नौकरियां या अन्य लाभ लेने तथा प्रशासन द्वारा की गई बदसलूकी के विरोध में 12 जून को पंजाब बंद की कॉल दी गई है, जिसके चलते अब जालंधर में बंद की कॉल जारी रहेगी।