जालंधर: कुलदीप सिंह चहल आईपीएस कमिश्नर पुलिस जालंधर के दिशा-निर्देशों के अनुसार कमिश्नरेट जालंधर पुलिस की तरफ से चोरी की वारदात करने वाले दोषियों को गिरफ़्तार करने के लिए चलाई गौ मुहीम को जारी रखते कंवलप्रीत सिंह चहल (PPS) ADCP Traffic cum AAP-1 जालंधर और निर्मल सिंह PS- ACP Ciral जालंधर के अनुदेश पर एसआई गुरप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी थाना -2 जालंधर की देख रेख तले एक आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की।