Punjab: कनाडा से जबरन भारत वापस भेजे जा रहे युवाओं के मामले में कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

punjab-forced-back-from-canada-to-india

60
0

Punjab एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया में फांसी की सजा प्राप्त युवाओं का केस 26 जून से दोबारा शुरू हो रहा है और उम्मीद है कि इस केस में नौजवान बाइज्जत बरी होंगे।

अमृतसर: ठग ट्रैवल एजेंट के जाल में फंस कर 700 के करीब विद्यार्थी कनाडा के गलत कॉलेजों में फंसे है, उनकी वतन वापसी न हो, बल्कि उनके वीजे को देखते हुए वर्क परमिट दिया जाए, इसकी मांग को लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि मानव तस्करी संंबंधी घटनाएं न हों, इसके लिए देश के कानून सख्त होने चाहिए। धालीवाल ने पंंजाब वासियों से अपील भी की कि वह किसी देश में जाएं या अपने बच्चों को भेजने से पहले उस कॉलेज और ट्रैवल एजेंट का रिकॉर्ड जरूर चेक कराएं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में फांसी की सजा प्राप्त युवाओं का केस 26 जून से दोबारा शुरू हो रहा है और उम्मीद है कि इस केस में नौजवान बाइज्जत बरी होंगे। उन्होंने कहा कि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस संबंधी सूचना बीते दिन उनके साथ सांझी की थी और वह ही केस को इंडोनेशिया सरकार के पास उठा रहे है।