Punjab Weather Update: जून की गर्मी के तेवर वर्षा और ओलावृष्टि ने किए ठंडे, आज भी बारिश होने की संभावना

punjab-weather-update

64
0

 Punjab Weather Update मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जून में एक या दो दिन बारिश हुआ करती थी मगर इस बार पहले मई और अब जून में इस तरह की बारिश तो पहली ही बार देखने को मिल रही है।

जालंधर, तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। दिन में जहां गर्मी से शहर के लोग परेशान हो रहे हैं, वहीं रात के समय चलने वाली तेज हवाएं व बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी। देर रात तक बारिश का क्रम जारी रहा।

इस वजह से करीब शाम सात बजे से बिजली गुल हो गई थी और देर रात तक शहर के अधिकतर इलाके अंधेरे में डूबे रहे। दूसरी तरफ दिन के समय अधिकतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञ डा. दलजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जून में एक या दो दिन बारिश हुआ करती थी, मगर इस बार पहले मई और अब जून में इस तरह की बारिश तो पहली ही बार देखने को मिल रही है।

सात जून: अंशिक रूप से बादल छाएंगे और तेज हवाएं, बारिश की संभावना।

आठ जून: आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा।

नौ जून: आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा।

10 जून: बादल छाएंगे, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना।

11 जून: बादल छाएंगे, तेज हवाएं और बारिश की संभावना।

12 जून: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।