बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के VC की नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव की कमेटी ने 5 नाम किए फाइनल, राज्यपाल को भेजा पैनल

baba farid-university-of-vc

73
0

चंडीगढ़ : पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस) को इसी हफ्ते नया वाइस चांसलर नियुक्त करने की हरी झंडी मिल सकती है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल प्रोहित को पांच नामों की सिफारिश के लिए एक पैनल भेजा है।

यह भी पता चला है कि पंजाब के मुख्य सचिव वीके जंजुआ की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सबसे पहले पीजीआई के डीन प्रोफेसर डॉ. राकेश सहगल, पीजीआई न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर बलजिंदर सिंह, राजिंदरा मेडिकल कॉलेज पटियाला के पूर्व प्रोफेसर केके अग्रवाल, जीएमसी एच32 चंडीगढ़ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व एचओडी प्रोफेसर जगदीश चंद्रा और दिल्ली के प्रोफेसर राजीव सूद सहित पांच उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के राज्यपाल को भेजे गए पैनल की पुष्टि हो गई है। इस सप्ताह उम्मीद है कि पंजाब सरकार की ओर से राज्यपाल की ओर से भेजी गई फाइल सीलबंद लिफाफे में वापस भेज दी जाएगी।