जालंधर : आज से No Parking में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई

79
0

जालंधर : शहर में नो पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए, सोमवार को एक नई पहल शुरू होने जा रही है। ट्रैफिक थाने में 4 टो वैन खड़ी की गईं हैं। एडीसीपी ट्रैफिक ने खुद इसकी पुष्टि की है। यह टो वैन ट्रैफिक थाने पहुंचने के बाद तय चारों जोन के इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में चलेंगी। जहां कहीं भी नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी की जानकारी मिलेगी उसे टो कर लिया जाएगा। जिन प्वाइंट्स पर पक्के तौर पर नो पार्किंग स्थलों पर गाड़ियों का खड़ा होना नहीं हट रहा, वहां पर भी पक्के तौर पर टो वैन तैनात की जाएगी जो रैगुलर उक्त स्थान से गाड़ियों से टो करती रहेगी। गौरतलब है कि काफी समय से शहर में गाड़ियों का टो करने का काम बंद था। ट्रैफिक पुलिस के पास भी मात्र एक ही सरकारी गाड़ी है जो कंडम हो चुकी है।