फिरोजपुर: वाटर टैंक में मिली दो दिन पहले गायब हुए 8 वर्षीय बच्चे की लाश

ferozepur-water-tank-me-in

95
0

फिरोजपुर : स्थानीय संजय नगर से दो दिन पहले गायब हुए फिरोजपुर निवासी आठ वर्षीय बच्चे की लाश आज वाटर वर्क्स के टैंक से बरामद हुई है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में गत दिवस ही बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाशी शुरु कर दी थी। जिसके चलते ही डाग स्क्वायड की सहायता से शनिवार को पुलिस को बच्चे की लाश बरामद हुई।

इस संबंध में जिला फिरोजपुर के गांव वाड़ा जवाहर सिंह वाला निवासी संदीप कौर पत्नि भिंदर सिंह द्वारा गत दिवस पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि फरीदकोट के संजय नगर में उनके रिश्तेदार रहते हैं। स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण वह अपने तीनों बच्चों सहित 1 जून को अपने उक्त रिश्तेदारों के यहां आई हुई थी। उसी दिन उसका आठ वर्षीय बेटा गुरनूर सिंह अन्य बच्चों के साथ यहां गली में खेल रहा था। काफी समय पश्चात जब बच्चे खेल-कूद कर घर वापिस आए तो गुरनूर वापिस नहीं आया। इसके बारे में जब उन्होंने पूछा तो कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते उनके द्वारा गुरनूर को सभी जगह ढूंढा गया परन्तु उसकी कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके द्वारा थाना सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिटी 2 पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके गायब हुए बच्चे गुरनूर की तलाश शुरु कर दी गई थी। लेकिन आज शनिवार को पुलिस को गुरनूर की लाश वाटर्र वर्क्स के टैंक में तैरती हुई मिली। इस संबंध में थाना सिटी 2 के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि बच्चे गुरनूर की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके पश्चात ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चा किसी दुर्घटनावश टैंक में गिर गया या फिर किसी ने उसे जानबूझ कर वहां गिराया है। वहीं इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फेल गई जहां हर कोई इस घटना पर दुख जाहिर कर रहा है।