अमृतसर: भारत पाकिस्तान सरहद पर एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखने को मिली। बीएसएफ और पंजाब के जवानों ने 2 और 3 जून की रात को गहराई क्षेत्र में तैनात होने के दौरान ड्रोन की आवाजाही और इसके द्वारा गिराए जाने की आवाज सुनी। जानकारी के अनुसार ड्रोन के साथ एक संदिक्त पैकेट भी था। तलाशी के दौरान, गाँव- राई, जिला- अमृतसर के खेतों से हेरोइन का 1 बड़ा पैकेट भी बरामद किया गया।