जालंधर: कनाडा से दुखद खबर सामने आई है। जालंधर के लोहियां खास की 21 वर्षीय युवती की कनाडा के नयाग्रा फाल्स (Niagara falls) में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। युवती की पहचान गांव फुल घुद्दूवाल लोहियां खास निवासी पूनमदीप कौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पूनमदीप कौर डेढ़ साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और कल अपने दोस्तों के साथ नयाग्रा फॉल्स घूमने गई थी। इसी बीच अचानक वह गहरे पानी में गिर गई। लड़की के पिता लंबे समय से रोजी-रोटी के लिए मनीला गए हुए हैं। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है।