लुधियाना में तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति रैली का आयोजन

no-tobacco-in-ludhiana

65
0

लुधियाना: तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अनुपम मॉन्टेसरी स्कूल बाग रामानंद अमृतसर के स्कूली बच्चो नेरैली का आयोजन किया। इस अवसर पर नशे के विरोध मे हाथों में नशा विरोधी संदेश की तख्तियां लेकर बाग रामानंद से शुरू होकर बाग जलियांवाला, टाउन हाल से होकर गुजरे। रैली की शुरुआत प्रिंसिपल नेहा सरीन ने स्कूल के बाहर से बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए की इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मनोज सरीन ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। कि वह नशा छोड़े चाहे उसे किसी भी रूप में सेवन कर रहे हो नशा घर तबाह कर देता है।