VISA Helpline पर 22 लाख रुपए ठगने का आरोप, जाने पूरा मामला

112
0

जालंधर। Police Raid in Visa Helpline: जालंधर में आए दिन ट्रैवल एजैंटों द्वारा ठगी के मामले सामने आ रहा है। आज पिम्स अस्पताल के ठीक सामने VISA HELPLINE दफ्तर में पुलिस ने छापा मारा। आरोप है कि वीजा हैल्पलाइन के मालिक ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना 7 के तहत आती छोटी बारादरी पार्ट-2 में स्थित वीजा हेल्पाइन (VISA Helpline) पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने वीजा हेल्पाइन दफ्तर से कुछ स्टाफ को हिरासत में लिया है। उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंची को कई नेता एजैंट के बचाव में पुलिस थाने पहुंचे गए। जानकारी के मुताबिक वीजा हेल्पाइन के खिलाफ कई छात्रों ने पुलिस को शिकायत दी थी। छात्रों का कहना है कि VISA Helpline के एजेंट ने उनसे वीजा लगवाने के लिए लाखों रुपए लिए, लेकिन वीजा नहीं लगवाया।
अब पैसा वापस नहीं दे रहे हैं। खबर यह भी है कि इस सबसे परेशान एक लड़की ने सुसाइड का प्रयास भी किया। इस लड़की से वीजा हैल्पलाइन के एजैंट ने 22 लाख रुपए लिए हैं। जानकारी के मुताबिक वीजा हैल्प लाइन के दफ्तर पहुंचे पीड़ित छात्रों ने जमकर हंगामा किया और अपने पैसे वापस मांगे। इसके बाद वहां पुलिस पहुंची। आरोप है कि वीजा हैल्प लाइन के पास पूरे लाइसेंस नहीं है। बावजूद इसके वह दफ्तर में सभी तरह का काम करता है। पुलिस थाना प्रभारी ने कहा है कि दफ्तर की चैकिंग की गई है। स्टाफ को राउंडअप कर के पूछताछ की जा रही है। उसके दस्तावेज मांगे गए हैं। उधर, इस संबंध में वीजा हैल्प लाइन के एजैंट से पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने अपना कोई पक्ष नहीं रखा। हैरानी की बात तो यह है कि लाखों रुपए की ठगी के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस थाने में AAP के कुछ नेता भी पहुंच गई। ये वे नेता हैं, जो पहले कांग्रेस में थे, सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। अब ये ठगी करने वाले एजैंटों को बचाने के लिए पुलिस थाने में दबाव भी बना रहे हैं।