राजस्थान को पिछले पांच वर्ष में अस्थिरता एवं अराजकता मिली: Modi

109
0

अजमेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच वर्ष में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में व्यस्त हैं और राज्य को इस दौरान केवल अस्थिरता एवं अराजकता मिली है। मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले राजस्थान में एक नया जनादेश दिया गया था लेकिन बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता एवं अराजकता मिली। पिछले पांच वर्ष में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में व्यस्त है । उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता की कांग्रेस सरकार को कोई चिंता नहीं है। राजस्थान में अपराध चरम पर है, लोग अपने तीज-त्योहार शांति से नहीं मना पाते है और कब कहां दंगा हो जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आंतकइयों पर मेहरबान है और वह आतंक तुष्टीकरण में डूब गई है। उन्होंने कहा कि बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को सरकार ने खूली छूट दे रखी है और बेटियों की सुरक्षा एवं उनके हितों की उसे कोई परवाह नहीं है। मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में केन्द्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं का उनकी हर समस्या में साथ दिया है और इसके लिए कई योजनाए चलाई गई है।