Newssixer24 Desk : पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा कि मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा था लेकिन मैं कर रहा था। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता हूं, जैसा हूं वैसा ही दिखाता हूं।
Indian Premier League 2023 Champion Chennai Super Kings: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने कहा कि ये मेरी रिटायरमेंट की घोषणा के लिए सबसे सही वक्त है।
हालांकि, धोनी ने अपनी बात जारी रखते हुए यह भी कहा, …लेकिन जितना प्यार मुझे हर जगह मिला है, उसे देखकर मेरे लिए संन्यास का फैसला लेना आसान होता, लेकिन 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करना और फिर अगला आईपीएल खेलना मुश्किल काम होगा। सबकुछ मेरे शरीर पर निर्भर करता है, लेकिन जिस तरह का प्यार फैंस ने दिखाया है ऐसे में मुझे कोशिश करने की जरूरत है।
धोनी ने आगे कहा कि जिस तरह से फैंस मेरा नाम लेकर चिल्लाते हैं उसे सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। हर ट्रॉफी खास होती है और ये भी मेरे लिए स्पेशल है। इस मैच में खिलाड़ियों ने कुछ गलतियां की, गेंदबाज नहीं चल पाए, लेकिन बल्लेबाजों ने उनका दबाव कम कर दिया।
एमएस धोनी ने कहा कि मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा था लेकिन मैं खेल रहा था। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता हूं, जैसा हूं वैसा ही दिखता हूं। हमने शुरुआत आज के मैच की अच्छी नहीं की, लेकिन हमारे बल्लेबाजी क्रम ने अच्छा किया है।
एमएस धोनी ने कहा, कौन किस तरह से दबाव झेलता है इसको हम समझते हैं। अगर रहाणे जैसा प्लेयर हो तो अच्छा है। जहां तक रायुडू की बात है तो वह खुद ही नहीं हम सभी उनकी पारी को याद रखेंगे। वह ऐसा प्लेयर है जो हमेशा अच्छा करना चाहता था और यह उसका दिन था। जब वह मैदान पर होते हैं तो अपना सौ फीसदी देते हैं।
अजिंक्य रहाणे ने कहा, मुझे समर्थन देने का श्रेय सीएसके प्रबंधन को जाता है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो वे मेरा पूरा समर्थन करेंगे। जीत वाकई खास है। ग्रेट टीम मैन रायुडू ने जो पारी खेली वह शानदार थी।