जालंधर : कार और आटो की भयानक टक्कर में 1 की मौत, कई घायल, देखें वीडियो

97
0

News Sixer24 Desk जालंधर : नकोदर रोड स्थित गांव बादशाहपुर के पास रविवार देर रात आटो और कार की भीष्ण टक्कर होने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार मर्सिडिज कार ने आटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में आटो पलटने से करीब 70 बर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आटो में सवार 2 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नकोदर रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

घायल हुए 2 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना लांबड़ा के पुलिस अधिकारी अमन सैनी ने बताया कि रविवार रात करीब पौने 8 बजे चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडिज कार बहुत तेजी के साथ जालंधर से लांबड़ा की तरफ जा रही थी।

उसी रास्ते पर एक आटो रिक्शा भी लांबड़ा की तरफ ही जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से आटो को टक्कर मार दी। इस घटना दौरान आटो में चालक समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग हादसे में घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।