पंजाबः कांग्रेसी नेता की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एतराजयोग विज्ञापन, मामला दर्ज

136
0

चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की फोटो से साथ एतराजयोग विज्ञापन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पोस्ट की गई है। जिसके बाद अब प्रताप बाजवा ने इस मामले को लेकर डीजीपी गौरव यादव को शिकायत दर्ज करवाई है। ऐसे में उन्होंने अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। आईटी एक्ट की धारा 419, 469, 500 और धारा 66 सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें किसे की पहचान का इस्तेमाल करना, जालसाजी, मानहानि जैसे अपराध शामिल हैं।

बता दें कि प्रताप सिंह बाजवा की चंडीगढ़ के सेक्टर 8 में कोठी है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले की शिकायत पुलिस को शाम को मिली। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर अज्ञात लोगों पर यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट को हटा दिया गया है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या डिलीट किए गए पोस्ट की तकनीकी जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही पुलिस इस पोस्ट के सोर्स और फेसबुक अकाउंट की भी जांच कर रही है। बाजवा के मुताबिक, उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। हालांकि उन्होंने इस मामले में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया।