नई दिल्ली,। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह तेज हवा के साथ ही मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहे हैं। वहीं, खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है।आईएमडी की माने तो पूरी दिल्ली,गाजियाबाद और नोएडा समेत पूरे एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक , खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, बड़ौत, , बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, खुर्जा, गभाना, जट्टारी (यूपी) सिद्धमुख, पिलानी, भिवाड़ी, झुंझुनू, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, अलवर, और विराटनगर (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के दौरान 40 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं।