बेरोजगार शराबी ने दी पीएम को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

169
0

पिछले छह साल से बेरोजगार चल रहे एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दे दी. इस बात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक की कॉल को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान करोल बाग निवासी हेमंत के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी युवक नियमित रूप से शराब पीता है और ऐसी हरकतें करता रहता है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल मिली जिसमें युवक ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मार देगा. कॉल मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. युवक की आवाज और बातचीत के लहजे से पुलिस को यह आशंका तो थी कि यह हरकत किसी शराबी की है. पुलिस टीम ने आरोपी युवक की मोबाइल सर्विलांस के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया और उसे करोल बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी युवक हेमंत ने कुबूल किया है कि उसने शराब के नशे में यह हरकत की थी. नशा उतरने के बाद युवक ने इसके लिए माफी मांगी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस उसके मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कहीं कोई साजिश तो नहीं है.