पानी के मुद्दे पर गर्माई सियासत, आज धरना प्रदर्शन करेंगे सुखबीर बादल

214
0

चंडीगढ़: शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल दरियाई पानी के मसले पर बुधवार सुबह 11 बजे अबोहर में धरने की अगुवाई करेंगे।

बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान को नदी जल आपूर्ति को मौजूदा 700 क्यूसेक से बढ़ाकर अतिरिक्त 1200 क्यूसेक दरिया का पानी छोडऩे की प्रतिबद्धता जताई है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।